भारत लोकरंग महोत्सव में दिखी लोककलाओं की अनुपम छटा।

Share:

मनीष कपूर।

प्रयागराज को मिली सौगात स्थापित होगा अंतरराष्ट्रीय लोक कला शोध संस्थान ।

सावन के पहले ही दिन ही हुई लोक रंगो की बरसात ।

प्रयागराज । स्वर्ग रंगमंडल प्रयागराज एवं भारतीय लोक कला महासंघ द्वारा आयोजित तथा खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज द्वारा प्रायोजित बहुचर्चित भारत लोकरंग महोत्सव 2022 का आयोजन आज अपराहन 2:00 बजे उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज में आयोजित किया गया तथा इस महोत्सव के तहत लोरिक चंद्रा अद्वितीय योध्या की प्रेमगाथा एवं लोरिकायन एवं चनैनी की प्रस्तुति देश के सुविख्यात लोक कलाकारों द्वारा लोक गायकों द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से किया गया।
सर्वप्रथम सम्मानित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया।

सम्मानित अतिथियों में वरिष्ठ लोक साहित्यकार डॉ श्याम मनोहर पांडे, खेल गांव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ यूके मिश्रा जी एवं सुप्रसिद्ध कवि लेखक डॉ श्लेष गौतम के साथ लोकनाट्य अतुल यदुवंशी ने सहयोग किया।

पहली प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक गायक श्री कमलेश कुमार यादव की रही उन्होंने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोरिकायन का गायन किया, जिसमें उनका सहयोग उनके लोक कलाकार साथियों ने वाद्य यंत्रों एवं गायकी के साथ किया। उनकी प्रस्तुति को श्रोताओं दर्शकों ने मुक्त कंठ से उनकी प्रस्तुति की सराहना की तत्पश्चात चंदौली से आए वरिष्ठ लोक गायक श्री छोटेलाल यादव ने चनैनी की प्रस्तुति की और उस ऐतिहासिक प्रेम गाथा को अपनी ओज पूर्ण गायकी से सबके सम्मुख प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर श्रोताओं में भी अनंत ऊर्जा का संचार देखा गया।

तीसरी प्रस्तुति राष्ट्रपति पदक पुरस्कार प्राप्त सुविख्यात लोक गायक वाराणसी के डॉक्टर मन्नू यादव ने लोरिकायन की प्रस्तुति दी और अपनी गायकी में तमाम नूतन प्रयोग करते हुए तथा परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए जिस तरह से लोरी की वीरता साहस और शौर्य का गायन किया और संदर्भ रेखांकित किए, इस अनंत प्रेम के पीछे अदम्य साहस था इच्छा शक्ति थी और जनकल्याण की भावना थी वह लोगों के हृदय को छू गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ लोक साहित्यकार एवं शिकागो विश्वविद्यालय में प्राध्यापक रह चुके डॉ श्याम मनोहर पांडे जी का को उनके लोक कला क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु “फोक आर्ट एंबेसडर” सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस दौरान उन्होंने दर्शकों संवाद भी किया साथ ही खेल गांव पब्लिक स्कूल के डॉ यूके मिश्रा जी को भी ” फोक आर्ट एंबेसडर” सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवि और लेखक तथा लोक चिंतक डॉ श्लेष गौतम को उनके मैं का संरक्षण संवर्धन हेतु किए गए कार्यों के मद्देनजर फोक आर्ट एंबेस्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया और इस अवसर पर श्लेष गौतम ने विशेष तौर पर लोकनाट्य अतुल यदुवंशी की लोक कला और कलाकारों के प्रति जो सतत सेवा है और जो संकल्प बोध है उसको रेखांकित किया तथा ऐसी लोकरंग की प्रस्तुतियों को देश और समाज को जोड़ने हेतु आवश्यक बताया तथा कहा कि वह साहित्यकार और लोक कलाकार ही है जिन्होंने अपने समय को जिया है और उसे अपनी कलाओं और अभिव्यक्ति से दर्ज किया है ।

इस अवसर पर डॉ यूके मिश्रा ने श्री अतुल यदुवंशी के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए एक अंतरराष्ट्रीय लोक कला केंद्र की स्थापना की बात को स्वीकार किया और इसमें हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर प्रदेश भर से आए लोक कलाकारों को इस इस “लोक कला ऋषि सम्मान” तथा “लोक कला साधक सम्मान” विभूषित किया गया और उनके लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

इस पूरे समारोह का बहुत ही सुरुचिपूर्ण एवं शालीन संचालन युवा लोक नाटकधर्मा नाटक श्री कृष्ण कुमार मौर्या ने किया और अपने संचालन के दौरान तमाम उदाहरणों से और संवादों से पूरे समारोह को ले गति और ताल दी समारोह के अंत में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित लोककलाविद श्री अतुल यदुवंशी जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।


Share: