भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दो दिवसीय हरमू नदी प्राण पुनर्जीवित संघर्ष यात्रा का हुआ समापन
डॉ अजय ओझा।
हरमू नदी के पुनर्जीवन के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा : धर्मेंद्र तिवारी।
रांची, 1 अगस्त । महरमू नदी के प्राण को पुनर्जीवित करने के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा दो दिवसीय संघर्ष यात्रा का समापन दूसरे दिन की यात्रा पूर्ण करने के बाद समापन किया गया। यात्रा दूसरा दिन प्रातः 10:00 बजे तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आगे बढ़ी। यात्रा पंचवटी, अमरावती कॉलोनी, कृष्णापुरी, होते हुए चुटिया स्थित 21 महादेव मंदिर तक के नदी के किनारे का भ्रमण किया।
जैसे-जैसे यात्रा हरमू नदी के किनारे में आगे बढ़ रही थी गंदगी की मात्रा बढ़ती नज़र आ रही थी। दुर्गंध ऐसी की कोई भी सामान्य व्यक्ति खड़े नही हो सकता, घनी आबादी का सारा गंदा पानी नालों के जरिए हरमू नदी में सीधा मिला दिया जा रहा है। हरमू नदी के नाम से प्रचलित नदी अब नाला के आकार की हो गई है। पूरे किनारे में गंदगी का अंबार फैला हुआ है, नदी के किनारे पर अवस्थित बहुत से रिहायशी इलाके ने नदी के भूमि का अनाधिकृत अधिग्रहण कर लिया है। ये परिस्थिति बहुत ही चिंता जनक एवं इसके परिणाम बहुत ही दुःखदायक नज़र आ रहे हैं। जिस तरह का दृश्य यात्रा के क्रम में सामने आया ऐसा प्रतीत हुआ जैसे साजिश के तहत अनजाने में ही सही नदी की हत्या कर दी गई है।
हरमू नदी और स्वर्णरेखा नदी के संगम स्थल पर स्थित एक्कीश महादेव मंदिर में पूजा कर समापन किया गया । भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व प्रारंभ की गई संघर्ष यात्रा समापन के बाद श्री तिवारी ने कहा कि नदी की वर्तमान दशा के अनुभव को पार्टी के संरक्षक विधायक जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय को वास्तविकता से अवगत कराएंगे एवं हरमू नदी के पुनर्जीवन के लिए एक पहल आरंभ करने की रणनीति निर्धारण करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा बहुत जल्द एक आम बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें रांची शहर के नागरिक, स्वयंसेवी संस्था से जुड़े कार्यकर्ता, राँची के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग एवं जल विशेषज्ञ के समूह के साथ इस संघर्ष यात्रा में हुए अनुभव को साझा किया जाएगा। जल्द ही इस बदलाव के लिए सफल प्रयास करने की आगे की रणनीति तय कर अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर शिव शंकर , आनंद कुजूर , शिबू मुंडा, उपेंद्र यादव, राजेश राम आदि उपस्थित थे।