जेठालाल: ५० रूपए से करोड़ों तक का सफर

Share:

जयति भट्टाचार्य।
जेठालाल यानि दिलीप जोशी को कौन नहीं जानता।  जी हाँ तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाले जेठालाल।  अभिनय तो वह १२ साल की उम्र से ही कर रहे हैं पर पहचान उन्हें जेठालाल के किरदार से मिली। क्या आपको मालूम है की जेठालाल यानि दिलीप जोशी की लाइफ स्टाइल कैसी है। सूत्रों के अनुसार तारक मेहता के जेठालाल केवल रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी खाने का शौक रखते हैं।  तारक मेहता में ही नहीं जलेबी फाफड़ा वास्तव में उनका पसंदीदा व्यंजन है। वैसे तो उन्हें जो भी खाने के लिए मिलता है ख़ुशी से खाते हैं। दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया है । हम आपके हैं कौन , फिर भी दिल है हिंदुस्तानी , हमराज़ , दिल है तुम्हारा आदि फ़िल्में शामिल हैं। अब बात करते हैं उनकी कमाई की।  एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने कहा की शुरू में उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है। प्रारम्भ में उन्हें बैक स्टेज आर्टिस्ट का काम मिलता था। वह भी कोई देना नहीं चाहता था।  मिला तो ५० रूपए मिलते थे। आज जेठालाल के किरदार के लिए वह डेढ़ लाख लेते हैं। महीने में वह लगभग २५ दिन शूटिंग करते हैं अर्थात तारक मेहता से वह लगभग ३६ लाख प्रति महीने कमाते हैं। वह टीवी सीरियल के आलावा विज्ञापन , ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया से भी अच्छी कमाई करते हैं। दिलीप जोशी की कुल कमाई को मिला लिया जाए तो सालाना चार से पांच करोड़ होता है। दिलीप जोशी का आलीशान बँगला मुंबई के अँधेरी में है , यहाँ वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। सूत्रों के अनुसार   दिलीप जोशी का एक और शौक है।  जी हाँ सही पहचाना लक्ज़री कारों का। वह  टोयोटा इनोवा एमपीवी  चलाना बहुत पसंद करते हैं। उनके पास लगभग ८० लाख की ऑडी क्यू ७  कार है। अर्थात जेठालाल की कुल संपत्ति नहीं दिलीप जोशी की कुल सम्पत्ति करोड़ों में है , करीब ४५ करोड़। 


Share: