प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज की छत गिरी: लैब में रखी मशीनें टूटीं, लाखों का हुआ नुकसान, जर्जर था भवन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

प्रतापगढ। सूत्रों के अनुसार प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज में सोमवार सुबह RTPCR लैब की छत का हिस्सा गिर गया। इस दौरान लैब में काम कर कर्मचारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। छत का मलबा व सरिया गिरने से लैब में लगी फाल्स सीलिंग टूट गई। फाल्स सीलिंग के साथ ही मलबा गिरने से लाखों रुपे की मशीनें भी खराब हो गई। बता दें कि मेडिकल कालेज की महिला विंग परिसर की पुरानी जर्जर बिल्डिंग में कोरोना जांच की लैब बनी हुई है।

बारिश में बढ़ सकता है खतरा

इस जर्जर बिल्डिंग में कोरोना के इलाज के लिए कोविड L2 वार्ड भी बनाया गया है। अच्छी बात यह है कि दीवार गिरने के दौरान लैब में मरीज नहीं थे। हादसे के बाद से लैब में तैनात कर्मचारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बारिश में दीवार गिरने का खतरा और बढ़ सकता है। हादसे के बाद से लैब व कोविड L2 वार्ड को शिफ्ट करने की बात कही जा रही है। मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है।


Share: