“फाउंडेशन का हर एक रुपया एक जिंदगी बचाने का इंतजार कर रहा है “: सोनू सूद

Share:

दिनेश अधिकारी ।

आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद सोनू सूद ने जारी किया बयान ।

नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने अभिनेता सोनू सूद ने आयकर विभाग की पिछले सप्ताह हुयी छापेमारी के बाद आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुये सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी और कहा कि उनके फाउंडेशन का हर एक रुपया एक जिंदगी बचाने का इंतजार कर रहा है।https://twitter.com/SonuSood/status/1439812368830140419
 आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में आये अभिनेता ने ट्विटर पर जारी अपने बयान की शुरूआत इस शेर के माध्यम से की “सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है”।

विभाग ने सोनू पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का आरोप लगाते हुए उनसे जुड़े 28 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया और कई दस्तावेज़ जब्त किये। विभाग ने इसको लेकर एक बयान भी जारी किया था जिसके बाद अब अभिनेता ने अपना बयान जारी किया है। अभिनेता ने अपने बयान में कहा “आपको हमेशा कहानी में अपना पक्ष सुनाने की ज़रूरत नहीं होती। समय बताएगा। मैंने पूरे दिल और ताक़त से ख़ुद को भारत के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है। मेरे फाउंडेशन का हर एक रुपया एक ज़िंदगी बचाने और ज़रूरतमंदों तक पहुंचने का इंतज़ार कर रहा है। इसके अलावा, कई मौक़ों पर मैंने ब्रांडों को मेरी फीस किसी सामाजिक कार्य के लिए दान करने के लिए भी कहा है, जिससे हम आगे बढ़ते रहते हैं।”


Share: