मुकदमे बाजी को लेकर बदमाशों ने युवक को मारी गोली
डीके यादव ।
प्रयागराज ।फाफामऊ दशहरा मेला देख कर बाइक से रविवार की देर रात घर वापस जा रहे युवक को गद्दोपुर स्थित ब्लेसिंग पब्लिक स्कूल के पास 3 बदमाशों ने तमंचा से गोली मारकर फरार हो गए युवक के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल युवक को इलाज हेतु स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भरती कराया पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के सिंघापुर गांव के विजय कुमार यादव 22 वर्ष रविवार को देर रात करीब 2:30 बजे फाफामऊ का दशहरा मेला देखकर बाइक से घर वापस जा रहा था जैसे ही गद्दोपुर ब्लेसिंग पब्लिक स्कूल सामने बाइक को ओवर टेक कर के युवक को तमंचे से गोली मार दी गोली पेट में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव के रवि सरोज राजेंद्र सरोज सतीश सरोज उर्फ बल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है आरोप है कि विजय यादव और रवि सरोज के बीच मुकदमे बाजी चल रहा था