दिहाड़ी मजदूर यूनियन ने घेरा समाहरणालय
बेनीमाधव सिंह।
आमरण अनशन की हुई शुरुआत।
पलामू जिले के महादलित मुसहर जाति के परिवारों को जमीन एवं आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा, दलितों की छिनी जा रही जमीन पर कब्जा और पलामू को अकाल क्षेत्र घोषित कर ,अविलम्ब राहत कार्य चलाने की मांग को लेकर झारखंड राज दिहाड़ी मजदूर यूनियन ने उपायुक्त पलामू कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया ।बाद में अपनी 1 1 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को आमरण अनशन पर बैठ गए। इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या मे दलित मजदूर किसान दिहाड़ी मजदूर और महा दलित समाज के लोग सरकार और जिला प्रशासन के विरुद्ध अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए टाउन हॉल परिसर से जुलूस निकाला। शहर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए समाहरणालय के गेट पर पहुंचकर सभा की। एटक राज्य सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि पलामू जिला पूरी तरह से अकाल की चपेट में है। समाज के सबसे नीचे निचले स्तर के महादलित परिवार अपना मान सम्मान तथा हक अधिकार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश। आदिवासी समाज के लोग आदिवासी समाज के लोग वन अधिकार पट्टा के लिए सरकारी बाबूओ के चक्कर लगा रहे हैं ।दलित परिवार के लोगों को उनके ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है। जिस पर हमारे जनप्रतिनिधि ,सांसद तथा विधायक मौन हैं ।इसीलिए वंचितो के हक अधिकार के सवाल को लेकर उपायुक्त से फरियाद करने आए हैं। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ईपटा के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान पर जीवन बसर कर रहे। विश्रामपुर थाना के मुरूमातू गांव के महादलित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है ।इसका पहल स्वयं पलामू के उपायुक्त को करनी चाहिए। दिहाड़ी मजदूरों को काम की गारंटी अथवा 7500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, कर्ज की वसूली पर रोक लगाने, गैस सिलेंडर की रिफिलिंग मुफत करने ,शहर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने, महादलित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर तथा वे जहां रह रहे थे वही भूमि स्वामित्व पटा प्रदान करने, आदिवासी परिवारों को वन अधिकार अधिनियम के तहत अविलम्ब वन पटा देने एवं झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की। बालू इसटौक का रजिस्ट्रेशन रद्द करने, शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर रैन बसेरा बनाने, आदि शामिल हैं ।11 सूत्री मांगों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे लोगों में एटक के राज्य सचिव राजेंद्र कुमार ,एनोस हेरेंज, हरि मुसहर, रानी मसहरिन हिंदू मुंडा, वेरोनिका, अनिल उरांव,शिव सिंह खरवार ,राजेश मांझी और शकुंतला देवी के अलावा कई अन्य लोग शामिल हैं । सभी अनशन कारियों को ईपटा के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया ।मौके पर यूनियन के अध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव, अफजाल अंसारी ,संजीव ठाकुर, राजीव रंजन ,शशि पांडे ,गीता कुमारी, मानती देवी ,जोगेंद्र मुसहर आदि लोगों के अलावे कई लोग शामिल थे।