ऋतिक रोशन और कियारा अडवाणी के केमिस्ट्री की पहली झलक दिखी दर्शकों को
यशराज फिल्मस ( Yashraj films) की वार 2 अयान मुखर्जी ( Ayan Mukharji) द्वारा निर्देशित फिल्म है। यह 2019 में बने फिल्म का सीक्वेल है जिसमें टाइगर श्रॉफ ( (Tiger Shroff) और ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) ने अभिनय किया था।
इस बार ऋतिक के साथ होंगे जूनियर एन टी आर ( Jr. N. T. R. ) जो वार 2 (War) से बॉलीवुड ( Bollywood) में कदम रखने जा रहे हैं।
इस फिल्म की हीरोइन हैं कियारा अडवाणी (Kiara Advani)। दर्शकों को इन्तजार है ऋतिक और कियारा के ऑनलाइन केमेस्ट्री ( online chemistry) का। दर्शकों की मुराद पूरी हुई। नहीं नहीं फिल्म रिलीज नहीं हुई है। ऋतिक और कियारा के एक रोमांटिक ( romantic )गाने की शूटिंग का विडियो लीक हो गया है। इस गाने की शूटिंग इटली ( Italy) में हो रही थी। वायरल हुए इस विडियो से दर्शक उनकी केमेस्ट्री तो अब तक समझ ही गए होंगे। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर ( October )2023 में प्रारंभ हुई है। इस फिल्म की शूटिंग इटली के कई खुबसूरत जगहों पर होगी।