भारतेंदु नाट्य अकादमी से आये विभीषण, मुंबई से आया ‘कालनेमि’

Share:

 विवेक रंजन सिंह।
विवेक रंजन सिंह।

देश की प्रतिष्ठित रामलीलाओं में मशहूर कटरा प्रयागराज की रामलीला में अब मुम्बई से आये कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं। देश के प्रतिष्ठित अभिनय संस्थानों से निकले अभिनेता भी इस रामलीला में अभिनय कर रामलीला को जीवंत कर रहे हैं।

भारतेंदु नाट्य अकादमी ,लखनऊ से प्रशिक्षित आकाश अग्रवाल विभीषण की भूमिका में हैं तो वहीं शाहरूख खान की रईस जैसी फिल्मों में काम कर चुके कनिष्क सिंह कालनेमि की भूमिका कर रहे है। रामलीला में इनके पात्र सह अभिनेता के रूप में हैं परंतु अभिनय की बारीकियों का प्रयोग कर ये कलाकार दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।

आकाश अग्रवाल विभीषण के अतिरिक्त दशरथ के मंत्री सुमन्त्र व अन्य राजाओं के किरदार में भी दिखे हैं। वहीं कनिष्क सिंह राक्षस,राजा व भीलराज की भी भूमिका में भी दिख चुके हैं। निर्देशक सुबोध सिंह का कहना है कि उनकी कोशिश रहती है कि हर वर्ष रामलीला में कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा। उनका प्रयास रहेगा कि इसी तरह मंझें हुए कलाकारों को वो रामलीला में लाते रहेंगे।

लाइट व साउंड की इस रामलीला में लगातार नवप्रयोग चल रहा है। डिजिटल माध्यमों से सागर,वन व आकाश के दृश्य दिखते हैं। राक्षस उड़ते हुए दिखाई देते हैं। पत्थर तैरते दिखाई देते है और बाण हवा में प्रहार करते दिखते हैं। रोज करीब हज़ार से अधिक संख्या रामलीला देखने पहुंच रही है।


Share: