थाना सरायइनायत में पत्रकारों की पिटाई को सीएम से करवायेंगे अवगत -प्रेम कुमार सिंह “लल्ले”
सौरभ सिंह सोमवंशी
प्रयागराज के गंगा पार स्थित सराय इनायत थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकारों की पिटाई का मुद्दा धीरे-धीरे तूल पकड़ता चला जा रहा है। प्रयागराज के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और भाजपा नेता प्रेम कुमार सिंह उर्फ लल्ले ने एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पत्रकारों के मुद्दे पर संवेदनशील हैं, और माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसके संबंध में एक एडवाइजरी भी जारी की है। पत्रकारों की दरोगा के द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई की घटना की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा नेता प्रेम कुमार सिंह लल्ले ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर तत्काल संज्ञान लिया। इसी प्रकार प्रयागराज के पत्रकारों से संबंधित इस घटना को भी मैं मुख्यमंत्री जी को अवगत कराउंगा। विदित हो कि विगत 17 जून को सराय इनायत थाने में लगभग 12:30 बजे पत्रकार अजय विश्वकर्मा व उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा को सराय इनायत के दरोगा आकाश राय ने फोन करके बुलाया था जो किसी मामले में सरिता विश्वकर्मा के द्वारा प्रार्थना पत्र पुलिस के उच्च अधिकारियों को दिया जा चुका था, दरोगा आकाश राय द्वारा समझौता करने व प्रार्थना पत्र वापस लेने का दबाव डाला जाने लगा जब उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो पत्रकार अजय विश्वकर्मा का ये आरोप है कि दरोगा ने उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी को भी नहीं बख्शा और लात जूतों से मारने लगा जब उसका पति अजय विश्वकर्मा जो पेशे से पत्रकार है ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई तब दरोगा कौशलेंद्र दुबे व अन्य सिपाहियों के माध्यम से थाना इंचार्ज संजय द्विवेदी की सह पर लात जूते व डंडे से लगे हुए बेल्ट से लगातार पिटाई करने लगे एक दूसरा पत्रकार मोहम्मद इरफान जैसे ही वीडियो बनाने के लिए और अपने आप को मीडिया कर्मी बताते हुए चिल्ला रहा था, वैसे ही उपरोक्त पुलिस कर्मियों ने मिलकर पत्रकर इरफान की भी लाठी डंडा व बेल्ट से पिटाई कर दी थी।
मामले की जानकारी जब वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह को हुई, तो उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित व आई जी कवींद्र प्रताप सिंह से लगभग 60 पत्रकारों के साथ मुलाकात किया और प्रार्थना पत्र देकर पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जांच प्रारंभ कर दी और जांच सीओ फूलपुर को दी गई थी ,
पत्रकारों का आरोप है कि सीओ फूलपुर जांच में लापरवाही बरत रहे हैं, इस संदर्भ में डीसीएफ चेयरमैन लल्ले सिंह ने कहा कि मैंने भी सीओ फूलपुर को फोन कर निष्पक्ष जांच करने की बात कही है, यदि सीओ फूलपुर द्वारा लापरवाही व पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया गया तब उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराया जायेगा। अपने उद्बोधन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का महत्वपूर्ण अंग होता है दोषियों को कतई बख्सा नहीं जायेगा।