ट्रिपलआईटी: भावी टेक्नोक्रेट्स बनें आत्मनिर्भर
ट्रिपलआईटी सेंटर की स्थापना को सीनेट की मंजूरी ।
प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) अब भावी टेक्नोक्रेट्स को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद में जुट गया है। इसके लिए जल्द ही संस्थान में नए केंद्र की स्थापना होगी। इस केंद्र के जरिए कौशल का विकास होने के साथ उन्हें रोजगार देने वाला बनाया जाएगा। इस सेंटर की स्थापना के लिए सीनेट ने मंजूरी दे दी है।संस्थान की कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. विजयश्री तिवारी ने पिछले दिनों सीनेट की बैठक में क्रिएशन ऑफ सेंटर फॉर इंट्रेप्रेन्युरियल स्किल एंड कैपसिटी इंडक्शन की स्थापना का प्रस्ताव रखा था।
उन्होंने सीनेट में बताया कि यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत आता है। इस नए केंद्र के जरिए भावी टेक्नोक्रेट्स के कौशल का विकास किया जा सकेगा। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाने में कामयाबी हासिल हो सकेगी।सीनेट की बैठक में इस बात का भी जिक्र किया गया कि भारत सरकार की नीति आयोग ऐसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम के लिए बजट भी आवंटित कर रही है। ऐसे में संस्थान के भावी टेक्नोक्रेट्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस केंद्र की स्थापना यहां भी की जा सकती है। ट्रिपलआइटी के निदेशक प्रो. पी नागभूषण ने बताया कि नए केंद्र की स्थापना को सीनेट से मंजूरी मिल गई है। अब यह मसला बोर्ड ऑफ गवर्निग में रखा जाएगा। वहां से अंतिम मुहर लगने के बाद छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद शुरू का दी जाएगी।