तंजानिया में महिला सांसद को टाइट ड्रेस की वजह से संसद से निकाला

Share:

जयति भट्टाचार्य।
तंजानिया में एक महिला सांसद को संसद से टाईट पैंट की वजह से बाहर निकाला गया। यह घटना मंगलवार 1 जून को हुुई। सोशल मीडिया पर स्थानीय तंजानिया सूत्रों के अनुसार पुरूष सांसद हुसैैन अमर के महिला संासद के ड्रेस पर टिप्प्णी करने पर स्पीकर ने महिला सांसद से कहा कि वह जाकर अच्छी तरह से कपड़े पहनकर आएं।
हुसैैन अमर ने संसद में बहस किया कि संसद समाज का आईना है। उन्होंने संसद के उन नियमों का हवाला देते हुए ऐसा कहा जिसमें महिला सांसदों को टाईट जींस पहनने की मनाही है। स्पीकर ने बाद में कहा कि हमारी कुछ बहनें अजीब कपड़ेे पहनकर समाज को क्या दिखाना चाहती हैैैं। स्पीकर ने यह भी कहा कि संसद के नियम महिला को पैंट पहननेे से नहीं रोकती है बशर्तेे वह टाईट न हो। बाद में महिला सांसद नेवी ब्लू स्कर्ट पहनकर लौैैटीं।


Share: