स्वदेशी जागरण मंच गोंडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा करने का संकल्प लिया गया
अमित गर्ग।
स्वदेशी जागरण मंच के विचारों को प्रत्येक घर तक पहुंचा कर हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे उक्त बातें जन शिक्षण संस्थान के सभागार में स्वदेशी जागरण मंच गोंडा द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल जी ने कही कार्यक्रम की अध्यक्षता एम एल के पीजी कॉलेज बलरामपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ ओ पी मिश्रा ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार एवं डॉ राजेंद्र पाठक रहे मंच संचालन राधेश्याम मिश्रा ने किया जबकि डॉ रेखा शर्मा, किरण सिंह ,डॉ दिलीप शुक्ला ,योगेंद्र मिश्रा ,जिला संयोजक मुकेश कुमार ने भी अपने अपने विचारों को साझा करते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में स्वदेशी जागरण मंच के प्रयासों को मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम में डॉ अरविंद कुमार शर्मा ,घनश्याम जायसवाल, शिवा तिवारी, राहुल तिवारी ,रजत गुप्ता, पंकज तिवारी ,जनार्दन सिंह, वंदना शुक्ला ,निवेदिता त्रिपाठी ,आशीष पाठक ,कृषि वैज्ञानिक डॉ आशीष पांडे का सहयोग सराहनीय रहा।