प्रयागराज में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी- सिद्धार्थ नाथ सिंह

Share:

सुबोध त्रिपाठी।

प्रयागराज 14 मई ,2021 । प्रयागराज में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, न ही ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान जाएगी। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी व ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग एवं एनआरआई मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उपायुक्त उद्योग प्रयागराज एवं खादी व ग्रामोद्योग अधिकारियों से बैठक के उपरांत कहीं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कोविंड महामारी के चरम दौर में प्रयागराज को 3000 हजार सिलेंडर प्रतिदिन की आवश्यकता पड़ रहा था,जिसमें 1700 सिलेंडर बाहर से आ रहा था।प्रयागराज में जो इकाइयाँ आ गयी है उनसे 3500 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता हो जाएगी। कोविंड महामारी में एमएसएमई विभाग ने ऑक्सीजन की व्यवस्था प्रयागराज में सुव्यवस्थित कर दिया है।कोविंड 19 के अंतर्गत प्रयागराज में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट मे0 पारेहट केमिकल प्रा0 लि0 तेलियरगंज में लगभग 500 सिलेंडर प्रतिदिन चालू हो चुका है,विशेष रूप से शहर उत्तरी विधायक हर्ष बाजपेयी को बधाई देता हूँ जिन्होंने सक्रियता के साथ ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराया।दूसरा इफ्को फूलपुर द्वारा 500 सिलेंडर भरा जाने का कार्य प्रगति में जो 31 मई को शुरू हो जाएगा।तीसरा मे0 प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सरस्वती हाई टेक सिटी में प्लांट का काम शुरू हो गया है जिसमें 1100 सिलेंडर प्रतिदिन भरा जा सकेगा। जुलाई तक प्रारम्भ होने की उम्मीद है। चौथा सबसे बड़ा कोविंड 19 महामारी के अंतर्गत बीपीसीएल नैनी इकाई परिसर में पिछले 8 वर्षों से बंद पड़ा था जिसको उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर इकाई को पुनः प्रारंभ कराया गया।इकाई के पास लगभग 3000 सेमी फिनिश्ड सिलेंडर एवं 5000 सिलेंडर निर्माण हेतु कच्चा माल उपलब्ध है।इस महामारी के कठिन दौर में इकाई द्वारा लगभग 8000 सिलेंडर का निर्माण किया जा सकेगा।प्रयागराज के मेडिकल कालेज,बेली,काल्विन और डफरिन अस्पतालों में पाइप द्वारा सप्लाई  दी जाएगी।प्रयागराज में खपत के बाद शेष ऑक्सीजन की सप्लाई बगल के प्रतापगढ़, कौशांबी आदि जनपदों में किया जाएगा।

मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि आईसीआईसीआई फाउंडेशन बैंक द्वारा सीएसआर मद से निर्माण खण्ड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में 25 बेड का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होंगे जो पाइप लाइन द्वारा बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति किया जाएगा।इसके अलावा गन्ना विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा में 50 बेड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा में 90 बेड पर ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट की जाएगी उक्त बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन स्थापना होगी साथ विधुत व्यवस्था हेतु डीजी सेट स्थापित किया जाएगा। प्रयागराज में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी को भी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे कोरोना के गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सुगमता से मिल सकें। जिससे जीवन को बचाया जा सकें तथा बेहतर इलाज का लाभ मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अगुवाई में यूपी सरकार हर नागरिक की कोविंड 19 में जांच और वैक्सीन कार्यक्रम को लगातार तेजी से बढ़ाते जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।


Share: