औचक निरीक्षण को सी,एच,सी, बहरिया पहुंचे डिप्टी सीएमओ

Share:

उर्मिला शर्मा।

करनाईपुर । बहरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा में आज दोपहर अचानक डिप्टी सी,एम,ओ, अशोक चौरसिया पहुंचे तो पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी मच गयी बता दें कि सरकार के विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने के जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को दी गई है।

उसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना होने पाए इसी उद्देश्य से डिप्टी सीएमओ समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा पहुंचे उन्होंने पूरे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का घूम घूम कर निरीक्षण किया जहां भी कोई कमी पाई गई डॉक्टरों के सख्त हिदायत दिया और उसको सुधारने की बात कही डिप्टी सीएमओ खासतौर से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे । विभिन्न योजना कोविड की वैक्सीन, नियमित टीकाकरण ,बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जे,एस,वाई लाभार्थियों का भुगतान, प्रधानमंत्री गोल्डन कार्ड योजना, व दवाओं का ठीक से वितरण आदि चीजों पर ज्यादा ध्यान दिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां भी कोई कमी देखी डिप्टी सीएमओ ने उससे संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द उसे ठीक रहने का निर्देश दिया । निरिक्षण के समय प्रमुख रूप से डॉक्टर शुभेन्द्रु सिंह, डॉक्टर मयंक, सी, एच,सी प्रभारी अमरेश कुमार वर्मा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रमाशंकर यादव के साथ ही साथ के सभी स्टाफ मौजूद रहे।


Share: