कृषि कानून के खिलाफ युकां की मशाल यात्रा
शहडोल । केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर किसानों के सम्मान में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में जिला मुख्यालय शहडोल में बुधवार देर शाम मशाल यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस, कांग्रेस व महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। इस विशाल मशाल यात्रा को संबोधित करते हुए युकां जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया यह काला कानून हटाया जाना चाहिए। इस कानून के खिलाफ यह यात्रा सिर्फ शहडोल जिले में ही नहीं अपितु संपूर्ण राष्ट्र में युवा कांग्रेस द्वारा निकाली गई है। इस यात्रा में शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को आगाह भी किया गया है कि यदि सरकार ने इस किसान विरोधी काले कानून को वापस नहीं लिया तो आगे चलकर यह आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा। इस यात्रा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह, पंकज सिंह, रामनरेश तिवारी, सुफियान खान, श्रीमती शिम्पी अग्रवाल, श्रीमती सीमा सिंह, अभिषेक शुक्ला, रावेंद्र वैस, हेमंत शर्मा, चंद्रप्रकाश मिश्रा, दिलीप सोनी, शबी खान, सनी खान, शेखू , आरिफ अफरीदी, श्रेयांश मिश्रा प्रफुल्ल सिंह बघेल, आर्यव तिवारी, निशांत गुप्ता, श्रीनमो गर्ग समेत युवा कांग्रेस, वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।