श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के छात्रो ने मनाया मदर्स डे अपने अपने मां के साथ

Share:

जीवन का अंकुर मां के गर्भ में पुष्पित, पल्लवित होता है और मां जन्म देकर हमें इतनी सुंदर दुनियां में लाती है जहां प्रकृति हमें स्वस्थ जीवन देने के लिए अपने सारे प्राकृतिक संसाधनों को भेंट करती है।

मां का कर्ज दुनियां में कोई भी नहीं अदा कर सकता हिंदू धर्म में मां को भगवान से भी बड़ा समझा गया वहीं मुस्लिम धर्म में कहा जाता है मां जन्नत है और पिता सिर्फ उसका एक दरवाजा।

उक्त बातें शास्त्री महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने मदर्स डे पर अपने सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा उन्होंने बताया आज मदर्स डे के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारियों ने अपने सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को मां का सम्मान ,

सेवा व उनकी देखरेख करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा आज हमारे सभी स्वयंसेवी अपने आसपास रहने वाले बच्चे ,युवाओं को मां के आशीर्वाद ,मां का मार्गदर्शन ,मां की शक्ति और जीवन में मां का महत्व समझाएंगे और अपनी मां के साथ आज घंटे भर बैठेंगे उन्हें एहसास दिलाएंगे मां तुम ही मेरे जीवन की आधार हो ,

हम कभी तुम्हें दुख नहीं पहुंचाएंगे। एनएसएस के छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी मां की वंदना की और अपने आसपास के अपने जैसे सभी होनहार बच्चों को मां का आदर करना भी सिखाया ।

वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने बतायाइस संकट की घड़ी में लॉकडाउन होने के कारण पूरा परिवार अपने अपने घर में बंद है ऐसी स्थिति में हर घर में महिलाओं पर काम का बोझ बढ़ गया है आज छात्र-

छात्राओं ने यह भी संकल्प लिया हम अपने पठन-पाठन के साथ घर के कामों में भी मां का सहयोग करेंगे। हम भारतीय संस्कृति को अपनाएंगे और एक नए भारत का निर्माणकरेंगे। श्री लाल बहादुर डिग्री कॉलेज की एनएसएस की छात्रा श्वेता त्रिपाठी, बबीता, रोली मिश्रा ,शालिनी ,श्रेया ,श्रद्धा ,श्वेता, आशा ,पूजा ,रूबी ,एवं इंडिया राजपूत जैसे सैकड़ो बच्चों ने इस अवसर पर अपनी अपनी माताओं का चरण वंदन किया।कार्यक्रम अधिकारी लो हंस कल्याणी एवं डॉ अवधेश वर्मा ने बच्चों के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

ब्यूरो प्रमुख : अमित गर्ग



Share: