छात्रो ने यु किया विरोध कुलपति के अज़ान को ले कर बयान का
छात्रो का कहना है की कुलपति महोदया शायद भूल गई हैं की ये इलाहाबाद है । यह गंगा -जमुनी तहज़ीब वाला शहर है यहाँ आपका धार्मिक फूट डालने का मक़सद नही कामयाब होगा । आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति द्वारा दिए गये बयान , क़ि अज़ान की वजह से उनकी नींद में ख़लल पैदा होती है , के ख़िलाफ़ आज मुस्लिम और हिंदू छात्रों ने माथे पर टीका व टोपी और हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध किया और छात्र संघ भवन से ज़िलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करके डी ० एम ० द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया कि जल्द से जल्द ऐसी संघी मानसिकता की कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की । कुलपति महोदया भारत गंगा जमुनी तहज़ीब का एक आदर्श राष्ट्र है ,जहां पर मस्जिद की अज़ान , मंदिर के घंटे , और चर्च का घंटा एक सुर में ,एकनाद में और एक साथ बजते हैं । ना केवल प्रयागराज बल्कि पूरे भारत देश में मजहबी प्रदर्शन करने का आजादी है । भारत में भोर सुबह 4 बजे अज़ान किया जाता है जबकि यह प्रथा किसी भी मुस्लिम राष्ट्र में नही होता ।