नुक्कड़ नाटक “पीके हो का?” का पीवीआर विनायक मे मंचन

Share:

मनीष कपूर।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में आज 6 जून 2022 को पीवीआर विनायक सिटी सेंट्रल मॉल में एकल युवा प्रयागराज व नगर निगम प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में शाम 4:00 बजे नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक पीके हो का? मंचन किया गया।

नुक्कड़ नाटक पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर आधारित था।
ज्ञात हो आमिर खान की फिल्म पीके का पात्र इस नाटक में दिखाया गया जो पूरे मॉल में लोगों से मिलते हुए एक पेड़ देकर उन्हें पेड़ लगाने की बात करता है।

कलाकारों ने नाटक के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना में हो रहे ऑक्सीजन की कमी को बहुत ही मार्मिक तरीके से दर्शकों के सामने रखा।

इस दृश्य को मुंबई से आए अभिनेता कनिष्क सिंह एवं पंछी पटेल ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा।

इस नुक्कड़ नाटक का लेखन कृष्ण कुमार मौर्य ने किया था कलाकारों में शिवेश सिंह, देवेंद्र राजभर, अरविंद यादव पिंटू प्रयाग प्रदीप कुमार हेमलता साहू हर्ष राजपाल अंजू वर्मा प्रदीप कुमार ने दर्शकों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपील किया।

एकल के युवा अध्यक्ष कृति चावला ने एकल युवा प्रयागराज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस अवसर पर निकलंठ प्रा लि की ओर से हर्ष श्रीवास्तव ने सभी का ध्यन्यवाद ज्ञापन किया।


Share: