छुट्टा मवेशियों का राज खेतों से लेकर सड़कों पर कब्जा।

Share:

राधे श्याम तिवारी, अमित कुमार गर्ग ।

दिनो दिन बढ़ती छुट्टा पशुओं से हर कोई परेशान हैं ।

गोण्डा। बिकास खण्ड मुजेहना क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों के आतंक से किसानों के लिए तो खासी परेशानी पलक झपकते ही खेते में खड़ी फसलें सफाया। खुन पसीने मोटी लागत अथक परिश्रम सब देखते ही देखते साफ। एक तरफ किसानों की बर्वादी तो दूसरी तरफ सड़क मार्गों पर डेरा जो‌ आवागमन सड़क जाम तो घटना दुर्घटना की वजह। अनेकों सड़क हादसे मवेशियों की वजह से घटित होते रहते हैं। साल के बारहों मास किसानों के लिए मुसीबत बन गये। किसान फसलों को इनसे बचने के लिए खेतों में बाड़ तार आदि लगाने के लिए रूपया खर्च करना पड़ता है तो तमाम किसान टोली बना कर दिन रात हांक लगा कर खेतो की रखवाली करते हैं फिर भी निडर मवेशियों की झूण्ड आंखों के सामने खेतो में आ धमकी है और फसलों की सफाई कर चलता बनती है।
इस समय गेहूं,चना,मटर, सरसों,आलू,,जैसी फसलों की बुवाई हो रही है महंगे बीज,खाद, जैसी मोटी रकम की लागत पीक निकलते ही मवेशी चट कर जाते हैं। किसानों की मोटी लागत कडी मेहनत पर पानी फिर जाता है ‌ निम्न वर्ग के किसान तो अपनी खेती व कम पूंजी ऐसे में खेतों की सुरक्षा व्यवस्था कर पाने अश्मर्थ है‌ फसल छुट्टा पशु के भेट चढ जाती है। वही सड़कों पर भी इन मवेशियों की कब्जे दारी देखने को मिलती हैं गोण्डा उतरौला मुख्य सड़क मार्ग महादेवा गांव,सालपुर बाजार, सिसउर अन्दुपुर पुल, पांडेय बाजार।सोहिल पुल, माधव गज निकट पावर हाउस, धानेपुर बाजार क्षेत्र सहित सड़क पर डेरा डाले बेठे रहते हैं। जो अचानक सामने आ जाने से वाहन चालक घटना दुर्घटना का शिकार बन जाता है।छुट्टा मवेशियों की वजह से अनेकों सडक हादसे देखने सुनने को मिल रहा है फिर भी इन का निदान नहीं। सरकार छुट्टा पशुओं के से निजात के लिए क्षेत्र में गौशाला केन्द्र का निर्माण जरूर करवाएं तमाम धन खर्च हुआ लेकिन स्थित बदसे बदतर है। निरन्तर बढती छुटा मवेशियों की संख्या से हर कोई परेशान हैं।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *