इंडोनेशिया में नव विवाहित जोड़े को बुरी नजर से बचाती हैै एक अजीब रस्म

Share:

जयति भट्टाचार्य ।

यह शादी है या सजा, शादी के बाद तीन दिन शौचालय जाने की मनाही। ठीक सुना आपने इंडोनेशिया के टीडाॅन्ग समुदाय के लोग इसे शादी का एक महत्वपूर्ण रस्म मानते हैैं। जैसा कि प्रत्येक रस्म रिवाज के पीछे कोई कारण होता है ठीक इसी तरह टीडाॅन्ग समुदाय के लोगों का मानना हैै कि शादी एक पवित्र समारोह हैै इसीलिए शादी की पवित्रता को बनाए रखनेे के लिए वर – वधू को शादी के बाद तीन दिनों तक शौचालय नहीं जाने दिया जाता है।

टीडाॅन्ग समुदाय के लोगों का यह भी मानना है कि शौचालय ऐसा स्थान है जहा गंदगी का त्याग किया जाता है अर्थात वहां पर नकारात्मक शक्ति का वास है अतएव शादी के बाद ही शौचालय जाने से उन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेेगा। ऐसा करनेे पर शादी शुदा जिंदगी में दरार आ सकती है। शादी के बाद तीन दिनों तक वर वधू को बहुत कम भोजन दिया जाता हैै।


Share: