पहली आंधी में गौशाला की टीम सेट ध्वस्त कई गोवंश घायल
मनोज करवरिया
समदा कौशांबी: योगी सरकार ने गोवंश को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए गांव-गांव गौशाला खुलवाए थे इसी क्रम में मंझनपुर तहसील के बंधवा राजबर गांव में सरकार द्वारा गौशाला का निर्माण कराया गया था।
जहां गोवंश के रहने के लिए सरकार ने टीनसेट बनवाया था सोमवार की शाम आंधी के झोंके में गौशाला की टीन उड़ गया है और गौशाला ध्वस्त हो गया है और गौशाला ध्वस्त हो जाने से गौशाला के गोवंश चोटिल हो गए हैं।