चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए:डॉ ओ .पी. मिश्रा

Share:

चीन से आयातित सभी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। हम चीन के लिए उपभोक्ता बन चुके हैं। हमारे देश से धन अर्जित कर उसी पैसे से चीन अपने सैन्य बल को मजबूत कर रहा है और हमारे देश की सीमाओं पर अकारण युद्ध का माहौल बना रहा है । उक्त बातें एमएलके पीजी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ ओ .पी. मिश्रा ने अतिरिक्त एसडीएम कुलदीप सिंह को चीन के विरुद्ध जनमानस का विरोध संबंधी ज्ञापन सौंपते हुए कही।

नगर के सम्मानित नागरिकों ने चेहरे पर मास्क लगाकर गांधी पार्क से अंबेडकर चौराहे तक चीन द्वारा निर्मित एवं आयातित वस्तुओं के बहिष्कार का नारा लगाया और चीन के राष्ट्रपति जिंसिंग का पुतला फूंका, तत्पश्चात अपना ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व डॉ ओ .पी.मिश्रा एवं क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच भोला नाथ मिश्रा ने किया जबकि इस अवसर पर प्रधानाचार्य राधेश्याम मिश्रा, अवधेश चंद्र बाथम ,सत्यदेव त्रिपाठी, विनय शुक्ला ,योगेंद्र मिश्रा ,राम मनोहर पांडे ,रूप राय सिंह, मनमोहन सिंह ,डॉ रेखा शर्मा, किरण सिंह ,सतीश कुमार यादव, विकास ओझा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

अमित गर्ग (ब्यूरो प्रमुख )


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *