बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 30 हजार के पार
नई दिल्ली/मुंबई, 07 अप्रैल (हि.स.)। शेयर बाजार मंगलवार को शानदार तेजी के खुला और बंद हुआ। लगातार 3 दिनों की छुट्टी और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 2476.26 अंक और 8.97 फीसदी की बढ़त के साथ 30,067.21 के स्तर पर और निफ्टी 708.40 अंकों और 8.76 फीसदी की उछाल के साथ 8,792.20 पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि बाजार में पिछले 10 साल के दौरान ये ये एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले पिछले हफ्ते शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। तीन दिनों की छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और करोबार के दौरान सेंसेक्स 2476.26 अंक उछलकर 30 हजार के पार पहुंच गया।
कारोबार के दौरान निफ्टी के जिन शेयरों में अधिक तेजी देखी गई उनमें इंडसइंड बैंक,एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। वहीं, सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।