माननीय मंत्री डा नीलकंठ तिवारी ने ठेला पटरी व्यवसायी को निःशुल्क दवा का वितरण कराये

Share:

सुबोध त्रिपाठी।

वैश्विक महामारी के दौरान हर कोई परेशान है खासकर ठेला पटरी व्यवसायी। लोक डाऊन के दौरान ठेला पटरी व्यवसायी को रोजी रोटी के लिए बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है । कोरोना वायरस ने उनका जीवन तबाह कर दिया है। कई तो अपनी जान गवाह दिये है।

ऐसे में माननीय मंत्री डा नीलकंठ तिवारी जी ठेला पटरी व्यवसायी को जागरूक व स्वस्थय लाभ प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश ठेला पटरी व्यवसायी समिति के तत्वाधान में स्ट्रीट वेण्डरों को निःशुल्क स्वास्थ्य जाच व निःशुल्क दवा का वितरण कराया गया।


Share: