राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी द्वारा पत्रकारों को चोर कहे जाने पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Share:

ब्यूरो-अमित कुमार गर्ग।

गोंडा में पत्रकारों का उबाल सभी संगठनों ने दिया ज्ञापन ।

लखीमपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी के द्वारा समस्त पत्रकारों को गालियां देने व चोर कहे जाने पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के द्वारा घोर भर्त्सना की गई साथ ही साथ जिला अध्यक्ष नरेंद्र लाल गुप्ता की अगुवाई में जिले के तमाम पत्रकारों के साथ जिलाधिकारी गोंडा को प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री से इस्तीफा लिए जाने की पेशकश की गई है भारत सरकार के द्वारा अड़ियल रवैया अपनाए जाने पर समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है ऐसे में पत्रकारों ने कहा कि यदि भारत सरकार केंद्रीय राज्य मंत्री के द्वारा कहे गए विवादित बयानों को संज्ञान में लेकर उन पर कार्यवाही नहीं करती है तो समस्त पत्रकार संगठन आंदोलन करने को बाध्य होंगे ऐसे में भारत सरकार से अपील की जाती है कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी से इस्तीफा लेकर उन पर विधिक कार्यवाही करने की मांग करता है । ज्ञापन में शामिल जिला प्रभारी प्रदीप तिवारी, डॉ क्लब राम त्रिपाठी ,प्रमोद पांड, दीपक श्रीवास्तव ,सुनील तिवारी अमित गर्ग, विनोद तिवारी ,सुशीला शुक्ला, रूबी अवस्थी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।


Share: