राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर आत्मचिंतन करे राज्य सरकार : दीपक प्रकाश

Share:

डाॅ अजय ओझा।

पंचायत चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण पर राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं थी।

रांची, 4 मई ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला। श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य की विधिव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में अपराधी बेलगाम हैं, आम आदमी भयभीत और मजबूर है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा जैसे राज्य में कानून का शासन नही बल्कि जंगलराज है।

श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया और बड़े बड़े अधिकारी आत्मचिंतन करें कि आखिर धनबाद का एक डॉक्टर किन परिस्थितियों में अपना घर द्वार छोड़कर पलायन को मजबूर हो गया। क्यों साहेबगंज के एक कांट्रेक्टर को राज्य के वरिष्ठ मंत्री से जान का खतरा है। क्यों उन्हें सुरक्षा केलिये न्यायालय की शरण मे जाने की मजबूरी है।?

श्री प्रकाश ने कहा कि पुलिस प्रशासन को कानून का राज चले इसका प्रयास करना चाहिये।

पंचायत चुनाव में पिछड़ी जाति के आरक्षण से संबंधित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए श्री प्रकाश ने कहा कि पिछडे़ समाज को आरक्षण देने में राज्य सरकार विफल रही। राज्य सरकार की नाकामियों के कारण राज्य का पिछड़ा वर्ग पंचायत चुनाव में आरक्षण से वंचित हो गया। उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय के आलोक में हेमंत सरकार चाहती तो आरक्षण देने की पहल कर सकती थी लेकिन राज्य सरकार की नीति और नियत दोनों साफ नही है। इस संबंध में राज्य सरकार ने कोई रुचि नही दिखाई।


Share: