सरायइनायत में पुलिस द्वारा पत्रकारों को पीटने पर सीएम ने डीजीपी से मांगी आख्या

Share:

प्रयागराज

17 जुलाई को प्रयागराज के सराय इनायत थाने में थाना अध्यक्ष संजय द्विवेदी, कौशलेंद्र द्विवेदी और आकाश कुमार राय के द्वारा पत्रकार अजय विश्वकर्मा, इरफान खान और 8 माह की गर्भवती अजय की पत्नी सरिता विश्वकर्मा को पीटा गया था। इस प्रकरण में प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित मीडिया हब के संचालक शार्प रिपोर्टर और मनमीत पत्रिका के संस्थापक वीरेंद्र सिंह पत्रकार ने 60 पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ 18 जुलाई को तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित से पुलिस लाइन में मुलाकात की थी और उन्होंने मामले की जांच सीओ फूलपुर उमेश शर्मा को सौंपी थी, बाद में पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित पर पुलिस कर्मियों को बचाने का आरोप लगा था।और इसी मामले पर प्रश्न पूछा गया तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकार सौरभ सिंह सोमवंशी को पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करने की नसीहत दी थी।
पत्रकारों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थक हार कर पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने सौरभ सिंह सोमवंशी, अनिल कुमार पटेल के नेतृत्व में 24 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से मामले की जांच कर आख्या मांगी है ।


Share: