तेज़ रफ़्तार डंफर ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर 2 लोगों की मौत
सोराव, प्रयागराज। सोराव थाना छेत्र के चक मन मोहन दास उर्फ़ चकिया पेट्रोल पम्प के पास होलगढ़ रोड पर एक तेज़ रफ़्तार डंफर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिस से मौके पर 2 लोगो की मौत हो गय। एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के अनुसार डंफर चालक मौके से डंफर ले कर फरार हो गय। सुचना पर मौके पर सोरांव थाने की पुलिस व एम्बुलेंस के पहुँचने पर घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया वही मृतकों को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गय। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार प्रतापगढ के कमासिन छेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है।
मनोज करवरिया मो०6387244837