समाज सेवी ने वनवासी बच्चो के साथ बांटी दशहरे की खुशियां।
उर्मिला शर्मा।

फूलपुर। समाज के अंतिम पंक्ति के विकास के लिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समर्थवानो को आगे आना चाहिए उक्त बाते शुक्रवार को विजय दशमी के पर्व पर फूलपुर के सांवडीह गांव में वरिष्ट समाज सेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह म्यूजिक रिकार्डस के सदस्य अभिषेक कुमार आदश सिह आनन्दसिंह आदि वासी वनवासियों के बीच दशहरा पर्व की खुशियां बांटते हुए कही उन्होंने कहा हमारे हिंदू समुदाय के लोग आज छुआ छूत भेदभाव के चलते ऐसे लोगो का ध्यान नहीं देते जिससे इनके बच्चे आज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे छूट जा रहे है। श्री सिंह ने कहा की प्रदेश की वर्तमान सरकार वनवासी मुसहरो के सिर पर छत देने के लिए खोज खोज मुख्यमंत्री आवास दे रही है जो अत्यंत सराहनीय है । इस दौरान उन्होंने ने गरीब असहाय बच्चो में निःशुल्क पुस्तके तथा खिलौने और खाद्य सामग्री भी वितरित किए श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा की म्यूजिक रिकाडर्स के सदस्य अभिषेक के द्धारा त्योहारों पर अनाथ गरीब और असहाय लोगो के बीच अपनी खुशियां उनके साथ बांटते है तो हमे दिली खुशी मिलती है उनके शिक्षा के लिए धर्मेंद्र कृषि विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते है । वनवासी बच्चो ने त्योहार के पर्व पर मिष्ठान और पुस्तके तथा खिलौनों के साथ खाद्य सामग्री पाकर खुशी से झूम उठे।