“हिम तेंदुआ” लद्दाख का राजकीय पशु और “काली गर्दन वाली क्रेन” को राजकीय पक्षी घोषित किया

Share:

डॉक्टर अजय ओझा।

नई दिल्ली, 31 सितंबर। लद्दाख सरकार ने “हिम तेंदुआ “को केंद्रशासित प्रदेश का राजकीय पशु और “काली गर्दन वाली क्रेन ” को राजकीय पक्षी घोषित किया है। इस संबंध में प्रमुख सचिव (वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण) पवन कोतवाल की ओर से अधिसूचना जारी की गई। कोतवाल ने अधिसूचना में कहा, ‘‘केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल को हिम ” तेंदुआ को राजकीय पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राजकीय पक्षी ” घोषित करते हुए प्रसन्नता हो रही है। यह घोषणा अधिसूचना जारी होने के दिन से प्रभावी है।’’

इससे पहले तत्कालीन जम्मू-कश्मीर में काली गर्दन वाली क्रेन राजकीय पक्षी और कश्मीरी हिरण (हंगुल) राजकीय पशु था।


Share: