तृणमूल का खेला बनाम भाजपा का फैला

Share:

पश्चिम बंगाल में लम्बे समय से तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो ममता बनर्जी सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ रही है। पश्चिम बंगाल में राजनीती के मायने से इनसे बेहतर और कोई नहीं है। पर इस बार चुनाव उसका हो रहा है जिससे पश्चिम बंगाल के लोग मानते है की वह सच मैंने में समाज के लिए कुछ करेगा। चुनाव का तारीख चुनाव प्रमुख ने घोषित कर दिया ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है। इस बयान बजी के बीच “खेला” और “फैला” चर्चा में है। खेला भाजपा के लिए या फैला ममता के लिए। मतलब की भाजपा के साथ खेला होगा मतलब चुनाव में भाजपा हार जाएगी या तृणमूल इस बार सरकार बना नहीं पायेगी मतलब फैला। खेला होगा पर तृणमूल ने इस पर बंद बाजे के साथ एक जोर दार गण भी बनवाया है। तृणमूल के बड़े नेता इस गाने का अपने कार्यक्रमों में खूभ प्रयोग कर रहे है। खेला होगा ये असल में भाजपा पर निशाना बांध के तंज कस रही है ममता बनर्जी और उनके पार्टी के लोग। पश्चिम बंगाल में चुनाव के चलते भाजपा ने जोर शोर से यह तो लोगो के मन में यह बैठा दिया है की इस बार टक्कर तृणमूल कांग्रेस पार्टी और भारतीय कांटा पार्टी के बीच है। भाजपा के लोगो का मन्ना है की खेला तो तब होता है जब सत्ता में कोई बड़ा परिवर्तन होता है। भाजपा ने २०० सीट से ऊपर का लक्ष्य रखा है पश्चिम बंगाल चुनाव में ऐसे में भाजपा के लोगो का मानना है की इस बार ममता बनर्जी सरकार बनाने से फ़ैल कर जाएँगी। माकपा तो जैसे हाशिये में चली गयी है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *