सिंगापुर: कोरोना के 191 नए केस, उनमें 51 हैं भारतीय
विश्व भर में कोरोना को लेकर चिंता दिन पर दिन गहराता जा रहा है । कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी की चीन और सिंगापुर जैसे देशो ने कोरोना को आगे भड़ने से रोक दिया है और अब वहा कोई नया संक्रमण की खबरे नहीं आ रही है। पर मद्य रात्रि में सिंगापुर से आयी यह खबर वाकई में चिंता मे डालने वाली है। वहा के दावों के बाद भी अगर नए संक्रमण के केसेस सामने अभी भी आ रही है। ऐसे मे भारत मे लोगो को और अधिग सजग हो जाना चाहिए। हर वह सवाल यदि किसी के भी मान में आता है की लॉक डाउन के वजह से नुक्सान हो रहा है और आगे चल कर डगर और भी मुश्किल भरी हो सकती है तोह मेरा यह मन्ना है की इन सभ की चिंता ना करते हुए लॉक डाउन का पालन तभ तक किया जाए जब तक पुरे विश्व मे कोरोना वायरस ख़तम न हो जाए।