शुरुआत” का संकल्प कोरोना से ही नहीं भुखमरी से भी बचाना है बच्चों को।

Share:

अरविंद कुमार
प्रयागराज”शुरुआत-एक ज्योतिशिक्षा” की इस परिवार ने अपने छात्र ,छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा का ही नहीं बल्कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण चल रहे लाॅक डाउन में अपने छात्रों के परिवारों को खाद्य एवं दैनिक उपयोगी की जरूरी सामग्री पहुँचाने की जिम्मेदारी भी अपने ऊपर ले रखी हैं, कयोकि शुरुआत परिवार नहीं चाहता हैं कि जिस बचपन को वह भिक्षावृति से निकाल कर शिक्षा के मंदिर की तरफ मोड़ लाया हैं वह बचपन कोरोना महामारी के कारण चल रहे लाॅक डाउन की वजह से बेरोजगार हुए परिजनों की मजबूरी के कारण फिर से भिक्षावृति में न फंसे, इसलिए शुरुआत परिवार बार बार इन परिवारों की मदद कर रहा हैं जैसे ही इन परिवारों के पास खाद्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री की कमी होती हैं तो शुरुआत परिवार खाद्य एवं दैनिक उपयोगी की सामग्री लेकर इन परिवारों के बीच पहुँच जाता हैं ।

शुरुआत परिवार लाकॅ कडान के प्रथम चरण से ही जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहा हैं शुरुआत के सदस्य सातवीं बार लोगों के बीच खाद्य पदार्थ राहत सामग्री लेकर पहुचे, शुरुआत के सदस्य किसी भी परिवार को खाद्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री देने से पहले यह सुनिश्चित कर लेते है कि वास्तव में उक्त परिवार को किस प्रकार की खाद्य सामग्री की आवश्यकता हैं उक्त परिवार को वहीं सामग्री शुरुआत की ओर से दी जाती हैं, जिससे अन्य जरूरत मंद परिवारों को भी उपयुक्त खाद्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री पहुँचाने में सरलता रहती हैं और सभी की जरूरतें भी पूरी हो पाती हैं शुरुआत के संस्थापक अभिषेक शुक्ला स्वयं इन परिवारों के बीच जाते हैं और अपने साथियों की मदद से राहत सामग्री पाने वाले परिवारो की जानकारी भी राहत सामग्री पहुँचाने से पूर्व ही इकट्ठा कराते हैं जिससे सही समय पर और सही व्यक्ति को सही सहायता पहुँच पाती हैं ।शुरुआत परिवार ने सातवें चरण में शुरुआत द्वारा  शिक्षित हो रहे चुंगी बस्ती के सत्ताईस बच्चों के परिवारों को राहत सामग्री वितरित की इसके अंतर्गत प्रति परिवार को 5 किलो आटा ,एक किलो दाल ,तीन किलो आलू, एक किलो प्याज ,1 किलो चीनी , सरसो का तेल 500 मिली,एक डिटॉल साबुन एक, एक सब्जी मसाले , एक टूथ पेस्ट आदि दिया गया।सातवें चरण के इस राहत सामग्री  वितरण कार्यक्रम में अभिषेक कुमार,नवनीत ,अंजली एवं छात्र करन की भूमिका महत्वपूर्ण रही शुरुआत के संस्थापक अभिषेक शुक्ला ने अवध 24 को बताया किसहयोग का यह क्रम आगे भी तब तक ऐसे ही चलता रहेगा जब तक स्थिति सामान्य नही हो जाती, उन्होंने कहा बताया कि कोरोना बीमारी के साथ साथ हमे बच्चों को भुखमरी से भी बचाना होगा ।


Share: