शुरुआत ने आज अन्न और खाद्य सामग्री वितरित किया

Share:

अरविन्द कुमार

प्रयागराज : “शुरूआत – एक ज्योति शिक्षा की” संस्था के सदस्यों ने आज एक बार फिर गरीब परिवारों तक अन्न और खाद्य सामग्री की सहायता पहुँचाने का कार्य किया। शुरुआत के सदस्यों के द्वारा खाद्य वितरण का आज दूसरा प्रयास भी सफल हुआ। शुरुआत के द्वारा 25 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। हर एक परिवार को आलू 3 किलो, प्याज 1 किलो, मिर्च, नमक 1 किलो, सरसो तेल 250 ml , नहाने व कपडे धुलने का साबुन दिया गया।

यहाँ हम आपको फिर बता दे की शुरुआत गरीब परिवारों के बच्चो एवं भिक्षावृति में लिप्त बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य करने वाली संस्था हैं । अनुमन देखा जाता है की गरीब लोग बच्चो को मेहनत मजदूरी के कार्य में लगा देते है और कुछ अभागे बच्चो को तो भीख तक माँगनी पड जाती हैं ऐसे ही असाह बच्चो के जीवन में शिक्षा की ज्योति जलाते हैं शुरुआत के सदस्य
शुरुआत के प्रयास से इन बच्चो का बचपन अंधकार में जाने से बच जाता हैं, इन बच्चो को स्कूल भेजने में शुरआत सहायता करती है ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *