शुभेंदु ने की महामारी बचाव सामग्री खरीद घोटाला जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग

Share:

कोलकाता, 26 जून। पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में महामारी से बचाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हेतु सामग्री की खरीद में हुए घोटाला मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। 2020 में जब संक्रमण की शुरुआत हुई थी तब राज्य में अस्पतालों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर चिकित्सकीय सामग्री की खरीद हुई थी। इसके लिए दो हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन आरोप लगे थे कि कम कीमत के समान खरीद कर उसे अधिक कीमत में दिखाया गया और अनावश्यक चीजों की खरीद की गई। मामला उजागर होने के बाद राज्य सरकार ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया था जिसके प्रमुख राज्य के तत्कालीन मुख्य सचिव अलापन बनर्जी थे। हाल ही में राज्य में “यास” चक्रवाती तूफान आया था जिससे हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल आए थे लेकिन नियमों को दरकिनार कर मुख्य सचिव होने के बावजूद अलापन बनर्जी उनके स्वागत के लिए नहीं गए। इसके बाद केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है। इधर स्वेच्छा सेवानिवृत्ति ले चुके अलापन बनर्जी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है।

शनिवार शाम शुभेंदु अधिकारी ने ट्विटर पर अलापन को लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि महामारी रोकथाम के लिए आवश्यक सामग्री खरीद के लिए दो हजार करोड़ रुपये का जो घोटाला हुआ है उसकी जांच के लिए जो समिति गठित की गई थी उसकी रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक की जाए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए शुभेंदु ने पूछा है कि आखिर इस रिपोर्ट में ऐसा क्या है कि सरकार इसे सार्वजनिक नहीं कर रही और छिपाने की कोशिश कर रही है। समिति के प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वर्तमान मुख्य सलाहकार अलापन बनर्जी थे। इसकी जवाबदेही और पारदर्शिता तत्काल सुनिश्चित की जानी चाहिए।


Share: