SHUATS वैज्ञानिकों ने दी किसानों को सलाह, आज वर्षा के आसार

Share:

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहे ग्रामीण कृषि मौसम सेवान्तर्गत भारत सरकार से शुक्रवार को प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार वैज्ञानिकों ने शनिवार को वर्षा के आसार बताते हुए कृषकों को सलाह दी है कि उर्द/मूँग की फसल में पत्ती खाने वाले कीटों की रोकथाम करें। सूरजमुखी में हरे फुदके पत्तियों से रस चूसकर हानि पहुँचाते हैं। इनके नियंत्रण के लिए प्रति हेक्टेयर फास्फेमिडान 250 मिलीली. का छिड़काव करें। बीज वाले बरसीम के खेत में हल्की सिंचाई करें अन्यथा वानस्पतिक वृ़िद्ध अधिक होगी तथा बीज उत्पादन घटेगा। बैंगन में तनाछेदक कीट से बचाव के लिए नीमगिरी 4 प्रतिशत का छिड़काव 10 दिन के अन्तराल पर करने से अच्छा परिणाम मिलता है। भिण्डी की फसल में फलों की तुड़ाई प्रत्येक तीसरे दिन करें अन्यथा तुड़ाई नियमित न करने पर फल बड़े हो जाते हैं तथा संख्या में कम प्राप्त होते हैं। आम के फलों को गिरने से बचाने के लिए नेफ्थलीन एसिटिक एसिड 20 मिलीग्राम प्रति लीटर पानी या प्लेनोफिक्स 5 मिलीलीटर प्रति 10 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। आम, अमरूद, नींबू, बेर तथा पपीता की सिंचाई करें। मैंथा में 10-12 दिन के अन्तर पर सिंचाई तथा तेल निकालने हेतु प्रथम कटाई करें। पशुओं के लिए बदलते हुए मौसम के अनुसार सुपाच्य तथा पौश्टिक चारा की व्यवस्था करें। मुर्गियों को आर.डी. तथा फाउल पाक्स का टीकाकरण समय पर करायें।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *