एक पेड़ मां के नाम थीम पर शुआट्स ने किया पौधारोपण 

Share:

प्रयागराज ब्यूरो।

नैनी, प्रयागराज: शुआट्स परिसर में  ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह, ओएसडी एवं एसएलओ, उच्च शिक्षा विभाग एनएसएस प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश सरकार थीं तथा विशिष्ट अतिथि श्री समरदीप सक्सेना, युवा अधिकारी, क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस, लखनऊ थे। डॉ. दीपक कुमार बोस, समन्वयक, एनएसएस शुआट्स ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया। डॉ. मंजू सिंह ने पौधारोपण किया तथा सभी से अपील की कि वे अपने प्रत्येक जन्मदिन पर अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं। डॉ. समरदीप सक्सेना ने कहा कि विश्व भर में लोग ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, इसे सीमित करने का सबसे प्रभावी तरीका पेड़ लगाना है। एनएसएस के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री सत्यम केसरी ने पौधारोपण अभियान में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और लोगों को धन्यवाद दिया। 

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतेंद्र नाथ, डॉ. हीरा बोस, डॉ. अनीशा वर्मा, डॉ. ज्योत्सना जायसवाल, डॉ. भावना सिंह घोष, श्री अनूप मसीह, डॉ. मुकेश कुमार मौर्य, डॉ. अनुराग तायडे, श्री बिपिन कुमार सिंह और कई एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद थे।


Share: