हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शुआट्स का क्रिसमस जलसा

Share:

मनष्य को परमेश्वर के स्वरूप व समानता में बनाने धरती पर आया यीशु मसीह: बिशप डा. राजेन्द्र बी. लाल।

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) का भव्य क्रिसमस जलसा यीशु दरबार चर्च प्रांगण में शनिवार को धूमधाम से मनाया गया जिसमें परमेश्वर के वचन, प्रार्थना, आराधना, मसीही भजन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक की प्रस्तुति हुई।

शुरूआत प्रार्थना प्रो0 जोसफ प्रभाकर दयम ने की। कोविड गाईडलाईन को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन सोशल मीडिया यू ट्यूब पर किया गया जिसमें छात्र-छात्रायें व यीशु दरबार के अनुयाईगण शामिल हुए।
बिशप मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि यीशु मसीह का धरती पर आने का मकसद मनुष्य जाति को परमेश्वर के स्वरूप और समानता में बनाना था ताकि मनुष्य भी पाप रहित हो और सत्य के मार्ग पर चले। उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने कोई धर्म की स्थापना नहीं की क्योंकि वा सारे मानव जाति का मुक्तिदाता है जो कोई उस पर विश्वास करेगा उसका नाश नहीं होगा वरन वह अनन्त जीवन प्राप्त करेगा।

उन्होंने बाईबल वचन साझा करते हुए मनुष्य के जीवन चक्र को बताया जिसमें जन्म, मृत्यु और न्याय को समझाया। उन्होंने कहा कि न्याय सिर्फ दो तरह के लोगों को होगा, एक जिन्होंने यीशु मसीह पर विश्वास किया और दूसरे वे जिन्होंने उस पर विश्वास नहीं किया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस सारी मानव जाति के लिये उपहार है जो हमें नये जीवन में प्रवेश का मौका देता है हमें परमेश्वर पर विश्वास करके उसके बताये सत्य व शान्ति के मार्ग पर चलना चाहिये। अन्त में उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी व 11 अन्य जवानों की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी की आत्मा की शिन्ति के लिये परमेश्वर से प्रार्थना की।

कुलाधिपति डा. जे.ए. ओलीवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले बच्चों, शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मनुष्यों को पापों से मुक्त करने के लिए प्रभु यीशु मसीह धरती पर आये। उन्होंने यीशु मसीह के जन्म को पूरी दुनिया के लिये खुशखबरी बताया और यीशु मसीह में विश्वास करके अनन्त जीवन प्राप्त करने की बात कही।

यीशु दरबार चर्च की उपाध्यक्षा डा. सुधा लाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया व उन्हें उपहार बांटे। इस अवसर पर शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाये गये एवं रंगीत गुब्बारे उड़ाकर खुशी का इजहार किया गया।
पूर्व में आया है यीशु आया क्वायर की प्रस्तुति हुई जिसके बाद मसीही गीत ऐसा प्रेम किया उसने, स्वर्गीय सुख छोड़ा उसने गाया गया। सण्डे स्कूल के बच्चें ने यीशु के जन्म पर नाटक का मंचन करते हुए बताया कि यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है जो उस पर विश्वास करेगा वो उद्धार पायेगा। फोर्ड स्कूल के बच्चों ने डान्स की प्रस्तुति दी। बीएड की छात्राओं ने क्रिसमस गीत खुशखबरी को ना ठुकराओं पर नृत्य की प्रस्तुति दी। नैनी क्रिश्चियन इण्टर कालेज के बच्चें ने मसीही गीत चरवाहे नाचे झूम के की प्रस्तुति दी। स्नेह आश्रम की छात्राओं ने भी नृत्य किया तथा यीशु दरबार क्वायर द्वारा भजन मसीहा आया जमी पर खुश होती है की प्रस्तुति दी। अन्त में कम्युनिटी लंच में सभी ने सहभागिता की।
इस अवसर पर प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. एस.बी. लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो. ए.के.ए. लॉरेन्स, प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो0 रेव्ह. सर्वजीत हरबर्ट, श्रीमती इन्दिरा ओलीवर, कुलसचिव प्रो0 रॉबिन एल. प्रसाद, कोषाध्यक्ष एस.के. नाथ, निदेशक आई.पी.सी. प्रो0 जोनाथन ए. लाल, संयुक्त निदेशक (एचआरएम) इंजी. अभिलाषा लाल आदि उपस्थित रहे। 


Share: