श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट ने सीएम राहत कोष में दिए पांच लाख
मुंबई,10 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। लोग अपने- अपने ढंग से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में डहाणू के श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट ने 5 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। यह पैसे सीएम रिलीफ फंड में दिए गए हैं। यह जानकारी संस्थान के सचिव शशिकांत ठाकुर ने दी है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से श्री महालक्ष्मी मंदिर लोगो के पूजा पाठ के लिए बंद है।
श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट के सचिव ठाकुर ने कहा कि देश भर में कहर ढाने वाले कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार दिख रही है। संस्थान पुलिसकर्मियों,बस स्टैंड के कर्मचारी और गरीब लोगों को खाना भी खिला रहा है। इसके अलावा ग्रामीण हिस्सों में तैनात पुलिसकर्मियों तक भी फ़ूड पैकेट पहुचाये जा रहे है। श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट इस बात का भी ख्याल रख रहा है, आस पास के आदिवासी बहुल क्षेत्रो में कोई भूखा न रहे।