प्रयागराज : आज पहुंच रहे हैं प्रवासी मजदूर, आएंगी 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

Share:

प्लेटफार्म पर बनाये गये गोल घेरे

प्रयागराज। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जंक्शन पर बनाये गये आश्रय स्थलों का जायजा लिया। कहा कि स्टेशन में श्रमिकों की मेडिकल जांच करायी जायेगी। स्टेशन परिसर में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खड़े होने हेतु गोले बना दिए गए हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आगमन के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति का स्टेशन परिसर में प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा।

लाकडाउन के कारण गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में फंसे लोगों की घर वापसी के लिए राज्य सरकारों की आपसी सहमति से रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों के लिए दक्षिण भारत से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन पर 04 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने की संभावना है। ये ट्रेनें सूरत से दो व वीरमगाम व लुधियाना से एक-एक श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफार्म संख्या 01 पर आएंगी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *