शख्शियत: शिवशंकर सिंह परिहार
वीरेंद्र सिंह: पत्रकार प्रयागराज ।
आदरणीय शिवशंकर सिंह परिहार जी(एस०एस० सिंह परिहार)। इनसे मेरी मुलाकात इनके पारिवारिक जन रिश्ते में पौत्र पवन सिंह परिहार ने विगत 2015 में करवाई थी।ये वर्तमान में इफ्को फैक्ट्री फुलपुर प्रयागराज से एडिशनल जनरल मैनेजर (वित्त) पद से सेवानिवृत्त हुए है। ये मूलतः प्रयागराज के सरायचंडी स्टेशन के पास कुम्हउवना गांव के रहने वाले है। शहर मे अल्लापुर में रहते है।येअपने सेवाकाल में लगातार 18 वर्ष आफिसर्स एशोसिएशन के महामंत्री भी रहे है। एक वाक्या मैं आपलोगों के साथ शेयर कर रहा हूँ।2016 में मै विकास भवन इलाहाबाद के सामने किसी व्यक्ति से बात कर रहा था तभी दो सज्जन वहां आये ।एक क्षत्रिय समाज से थे और एक पटेल समाज से।क्षत्रिय समाज के बाबू सुरेंद्र सिंह ने चर्चा के दौरान मुझसे यह कहने लगे कि आप मेरे क्षेत्र के शिवशंकर सिंह परिहार चाचाजी को जानते है? जो इफ्को में अधिकारी रहे है और वर्तमान में अल्लापुर में रहते है। मैने कहा अच्छी तरह से जानता हूँ वे हमारे क्षत्रिय महासभा के भामाशाह अर्थात जिले के कोषाध्यक्ष है।उन्होंने तुंरत कहा कि आज हमारा परिवार उन्हीं के बदौलत जीवन यापन कर रहा है, मै और ये पटेल जी उन्हीं की दी हुई नौकरी कर रहे है।उन्होंने लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों को नौकरी दिया था।आर० पी० सिंह यूनियन के अध्यक्ष और परिहार साहब महामंत्री थे इफ्को मे खूब चलती थी।बहुतों के घर का चूल्हा इन्हीं लोगों के कारण जलता है।जो भी डिप्लोमा, आई०टी०आई० करके जाता था परिहार साहब के पास सबको नौकरी दिये।कुछ को तो नानटेक्निकल मे रख दिये वे भी आज मोटी पगार काट रहे है।एक साथ वे दोनो लोग परिहार साहब के बारे में कसीदे पढ़ने लगे।यह सुनकर मुझे परिहार साहब के प्रति श्रद्धा के भाव और अधिक जागृत हो गये।मन ही मन सोचने लगा ये वास्तव मे परोपकारी इंसान है।बेहद इमानदार,स्वाभिमानी,परोपकारी,निश्चल, पाई-पाई का हिसाब किताब रखने वाले परिहार जी को जितना मै समझ पाया उससे यह स्पस्ट है कि ये एक नेक इंसान हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि आदरणीय परिहार साहब का आशीर्वाद हम सभी को मिलता रहे।