शेखपुरा- प्रसव से पहले गर्भवती महिलाओं की जांच और टीकाकरण कराए जाने में शेखपुरा पूरे बिहार में पहले पायदान पर। महिलाओं का समय पर हो रहा है टीकाकरण। प्रसव से पहले हर गर्भवती महिलाओं की जांच। पूरे बिहार में शेखपुरा जिला अव्वल। स्वास्थ्य विभाग के पहल से सब खुश।