चुनावी हंडी में पकी शरद पूर्णिमा की खीर

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
शहडोल
। ऐसी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि अमृत की वर्षा होती है और लोग उसी मान्यता के अनुरूप खीर बनाकर घरों में आसमान के नीचे रखते हैं ताकि रात्रि में होने वाली अमृत वर्षा खीर में भी हो और फिर सुबह उसका प्रसाद ग्रहण कर सकें। वैसे तो पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ठंड ने दस्तक दे दी है किंतु इस ठंडक पर चुनावी सरगर्मी भारी पड़ रही है। अनूपपुर विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव को लेकर क्षेत्र में जो सरगर्मी चल रही है शरद पूर्णिमा में भी उसका असर दिखाई दिया। भाजपा के कुछ बूथ इकाइयों में वहां सामूहिक रूप से खीर पकवाई गई जिसमें प्रभारियों सहित कार्यकर्ता भी शामिल हुए। बूथ इकाईयों में चुनावी प्रबंधन के तहत किया गया यह आयोजन चुनावी माहौल में चर्चा का विषय बन गया। जिसको लेकर लोगों में यह भी चर्चा होने लगी कि चुनावी हंडी में पकने वाली शरद पूर्णिमा की खीर से क्या जीत रूपी अमृत मिलेगा ?


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *