शक्तिपीठ देवीपाटन में चैत्र मेला व नवरात्र व्यवस्था को लेकर मंदिर सभागार में समीक्षा
मनोज कुमार गुप्ता,अमित कुमार गर्ग।
शक्तिपीठ देवीपाटन में तेरह अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र मेला व नवरात्र व्यवस्था को लेकर बृहस्पतवार को मंदिर सभागार में समीक्षा। मंदिर के पीठाधीश्वर मंहत मिथिलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की मौजूदगी में तैयारियों की रूपरेखा तय की गई।

तुलसीपुर/बलरामपुर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि सुप्रसिद्ध मेले व नवरात्र में देश विदेश से लाखों दर्शनार्थी व मेलार्थी यहां आते हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, बिजली, स्वास्थ्य व आग से बचाव के लिए सभी व्यवस्था नवरात्र के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। मंदिर की ओर से व पुलिस विभाग की ओर से लगे सीसीटीवी कैमरों से पुरे मेले की निगरानी की जाएगी। मेले में साफ सफाई की व्यवस्था के लिए नगर पंचायत के सफाई कर्मी व निजी संस्थाओं के सफाईकर्मी लगाए जाएंगे। हैंडपंपों से पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। सूर्यकुंड पर 24 घंटे गोताखोरों की तैनाती रहेगी। मेले के मद्देनजर 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को फागिग कराने, पानी में क्लोरीनेशन, रैन बसेरा व प्रत्येक दिन पानी छिड़काव कराने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली,अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, उपजिला अधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर उदय राज सिंह,नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल सहित एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।