शाहिद शेख ने सीरियल में काम कर बढ़ाया अपने ग्राम सभा हंडोर का मान।

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।
सगरा सुंदरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा हंडोर के रहने वाले कलाम शेख के छोटे लड़के शाहिद शेख ने सीरियल और क्राइम में काम कर बढ़ाया अपने ग्राम सभा का मान।शाहिद शेख ने बताया कि शुरुआती दौरे में सीरियल में बीडीओ बनाना आसान नहीं था।और आगे उन्होंने बताया कि मेहनत और लग्न से किया गया काम कभी विफल नही होता।

उन्होंने कहा सफर तो बहुत कठिन था।हमने हार मान ली थी किंतु हमारे मामू ने हमारा साथ दिया और कहा मेहनत कभी खाली नहीं जाती।उसके बाद हमने मेहनत और लग्न से सीरियल में काम करना शुरू कर दिया और अंत में हमे सात से आठ साल बाद सफ़लता प्राप्त हुई उसके पीछे हमारे मामू और घर परिवार वालों तथा दोस्तलोगों ने साथ दिया, और हमे सफलता मिली और हमने दो तीन सीरियल में काम किया।जैसे कि गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा, सीरियल में काम किया, उसके बाद एक महानायक डॉ बी आर, अम्बेडकर जैसे सीरियलों में काम किया और उसके बाद क्राइम अलर्ट में भी हमने काम किया।अपने जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए ऐसा कलाम शेख का कहना है।


Share: