बुजुर्गों की सेवा से बड़ा और कोई धर्म नहीं

Share:

बुजुर्गों की सेवा से बड़ा और कोई धर्म नहीं हो सकता उक्त बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ वंदना सारस्वत ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही समाज सेवा की सराहना करते हुए कही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र छात्राओं को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। डॉक्टर शर्मा ने यह भी बताया हमारी प्राचार्य डॉक्टर सारस्वत जो पूर्व में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी रह चुकी हैं स्वयं भी जरूरतमंदों की सहायता कर रही हैं और विशेषकर कि इस समय गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है ।

डॉ शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा हमारे छात्र एवं छात्राएं इस संकट की घड़ी में अपने आसपास रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल कर रहे हैं और पड़ोस में रह रहे युवाओं को भी बुजुर्गों की सेवा करने का संदेश दे रहे हैं। पंतनगर की रूबी यादव वृद्ध बाबा को भोजन कराती हैं। वही श्वेता त्रिपाठी सुष्मिता मिश्रा जैसी अनेकों छात्र-छात्राएं बुजुर्गों की देखभाल कर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी श्री शिव शरण शुक्ला ने बताया ऐसे पशु जो सुनसान रास्तों पर भोजन की तलाश में घूमते हैं और लॉक डाउन के कारण उपेक्षित हैं उनकी देखभाल भी हमारे स्वयंसेवी कर रहे हैं, वहीं कार्यक्रम अधिकारी लो हंस कल्याणी एवं डॉ अवधेश वर्मा ने बताया अवसाद एवं चिंता ग्रस्त अभिभावक एवं नागरिकों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दूरभाष के माध्यम से उनकी काउंसलिंग की जा रही है।

ब्यूरो प्रमुख : आमित कुमार  गर्ग


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *