विकास मनोहर अध्यक्ष खेल प्रकोस्ट द्बारा वरिष्ठ विभिन्न खेलों के खिलाड़ीयों को सम्मान दिया गया
अमित गर्ग।
गोंडा, 9 नवम्बर। आज कांग्रेस भवन गोन्डा में विकास मनोहर अध्यक्ष खेल प्रकोस्ट द्बारा जिले के वरिष्ठ विभिन्न खेलों के खिलाड़ीयों को सम्मान दिया गया जिन्होंने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक खेलकर गोन्डा जिले का नाम रोशन किया है,एव पत्रकार भाईयों का भी सम्मान किया गया और जिले में खेल प्रकोस्ट के 5 उपाध्यक्ष और मंत्री महामंत्री कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया विकास मनोहर जी को और उनकी टीम को बधाई और शुभकामनाएं। कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष रफी रैनी साहब का इस आयोजन में सहयोग और योगदान रहा ।