गोमती मित्रों के श्रमदान से बढ़ा है धाम का सम्मान

Share:

जिला ब्यूरोचीफ ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह।

हर इंसान चाहता है कि उसके अगल-बगल का वातावरण हमेशा साफ सुथरा रहे लेकिन उसके लिए स्वयं आगे आने से कतराते हैं और उनकी इसी हिचक को दूर किया है गोमती मित्र मंडल के स्वच्छता जागरूकता श्रमदान ने,, गोमती मित्रों की मुहिम ने न केवल लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया है बल्कि उन्हें आगे बढ़ के झाड़ू पकड़ने के लिए बाध्य किया है, उसी का नतीजा है की आज सीता कुंड धाम साफ सुथरा दिखाई पड़ता है,वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी आत्मिक सुकून मिलता है,,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी कहते हैं कि अब तो हमारे साप्ताहिक श्रमदान में आम जनों का भी पूरा सहयोग मिलना शुरू हो गया है,२१ नवंबर का सप्ताहिक श्रमदान भी प्रातः ०७:०० बजे से शुरू होकर २ घंटे तक चलता रहा साथ ही शाम को होने वाली मां गोमती की आरती की भी तैयारियां की गई,,मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुन्ना सोनी,राजेश पाठक,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्य,अजय प्रताप सिंह,सोनू सिंह, राज,अभय आदि।।


Share: