प्रयागराज : किसके यहां थी शराब की पार्टी, पता लगाने में जुटी है पुलिस

Share:

प्रयागराज। नवाबगंज के भीटी पट्टी रजई गांव में दो युवकों की हुई मौत के बाद एक बार फिर जहरीली शराब का मामला सुॢखयों में आ गया है। हालांकि, दोनों की मौत जहरीली शराब से हुई या नहीं, इसकी तो स्पष्ट तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन दोनों गांव में ही एक पार्टी में शामिल होकर लौटे थे, इस बात की चर्चा दबी जुबान से ग्रामीण करते रहे। पुलिस को इसकी भनक लगी तो वह गोपनीय तरीके से इसका पता लगाने में जुट गई है।
एक-एक घर जाकर पुलिस ने की पूछताछ, ली गई तलाशी
भीटी पट्टी रजई गांव में अतुल कुमार यादव और अरङ्क्षवद यादव की मौत के बाद शनिवार देर शाम पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे तो दोनों के स्वजनों से बातचीत की। ग्रामीणों से भी इस संबंध में पुलिस ने जानकारी हासिल की। सूत्रों के मुताबिक दबी जुबान में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक जगह पार्टी थी, जिसमें गिने-चुने लोग ही शामिल थे। चुनावी माहौल में यह पार्टी थी। हालांकि, पार्टी किसने दी थी, इस बारे में कोई साफ तौर पर नहीं बता सका। इसकी जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पार्टी कहां थी, इस बारे में पता लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। पुलिस अधिकारियों का यह भी मानना है कि किसी साजिश के तहत भी इस प्रकार की बातें कही जा सकती हैं। लेकिन इस बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा गांव के एक-एक घर पर पुलिसकर्मी पहुंचे और कोई बीमार तो नहीं है, इस बारे में जानकारी ली। जिन पर पुलिस को थोड़ा भी संदेह हुआ, उनके घरों की तलाशी भी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
रामआसरे की भी तबीयत हुई खराब
भीटी पट्टी रजई गांव के बगल ही जगापुर गांव है। यहां के रहने वाले रामआसरे की भी शनिवार सुबह हालत खराब हो गई। स्वजन उसे कौडि़हार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां रात को उसे लेकर पुलिसकर्मी स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए। रामआसरे की तबीयत भी शराब पीने से खराब होने की बात कही जा रही है। लेकिन उसके परिवार का कोई भी सदस्य कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारी भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। रात में पता चला कि रामआसरे कोरोना संक्रमित है।


Share: